IPL 2019 CSK vs RR: Ravindra Jadeja first left-arm spinner to claim 100 IPL wickets . Chennai Super Kings (CSK) all-rounder Ravindra Jadeja reached the 100-wicket mark in the Indian Premier League (IPL) against Rajasthan Royals, when Kedar Jadhav took a smart catch to dismiss Rahul Tripathi in the 9th over .
रविंद्र जडेजा ने स्टीव स्मिथ के रूप में लिया 100वां विकेट | चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) करियर में 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुरुवार को पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ (15) को अंबाती रायुडू के हाथों कैच आउट करवाकर इस आंकड़े को छूआ। बता दें कि इस मैच से पहले उनके नाम IPL में 98 विकेट थे। विकेटों के शतक से सिर्फ वह दो कदम दूर थे।
#RavindraJadeja #IPL2019 #Jadeja100Wickets #Jadeja100IPLWickets